पटना:फुलवारीशरीफ बरहमपुर में जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारकर अधमरा कर दिया. आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल पीएमसीएच (PMCH) में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग: 'डोर टू डोर किया जा रहा पंचायतों को सैनिटाइज, 7 करोड़ लोगों को दिया गया मास्क'
अधिक हिस्सेदारी के लिए भाई को पीटा
घायल बरहमपुर का रहने वाला उपेंद्र महतो बताया जाता है. आरोपी सगे भाई का नाम अखिलेश है. बताया जाता है कि अधिक हिस्सेदारी के लिए आरोपी अखिलेश ने भाई को पीटकर अधमार कर दिया. भाई के सिर से खून निकलता देख आरोपी भागकर बेउर गांव के एक मकान में छिप गया. पुलिस उसे खोजने लगी लेकिन रात होने की वजह से वह नहीं मिला.
काफी देर के बाद जब लोगों ने चोर-चोर का शोर मचाया तो वह मकान की छत से कूद गया. उसके बाद फिर एक चारदीवारी फांद कर भागने लगा. उसी दौरान लोगों ने पकड़ लिया बेउर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.