पटना:चुनाव का ऐलान होते ही भाजपा दफ्तर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. बीते दिनों में जाप और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इसके बाद लखीसराय से आए सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय को हाईजैक कर लिया. इस कारण उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आंधे घंटे तक पार्टी कार्यालय के बाहर ही रुकना पड़ा. वहीं, सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने की भी सूचना है.
BJP कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, सुशील मोदी के काफिले को आधे घंटे तक रोका - बिहार महासमर 2020
बिहार बीजेपी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं, सुरक्षाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई होने की भी सूचना है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के काफिले को आंधे घंटे तक रोक दिया.
भाजपा कार्यकर्ता लगातार पार्टी दफ्तर में हंगामा कर रहे हैं. श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पहुंचे और उनकी जगह बबीता कुमारी को टिकट देने की मांग की. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के गाड़ी के आगे कार्यकर्ता लेट गए. सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति हाथापाई की उत्पन्न हो गई.
'कार्यकर्ताओं को बरतना चाहिए संयम'
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता इस तरीके का काम कर रहे हैं. वह पार्टी विरोधी काम कर रहे है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समय आने पर सब कुछ ठीक हो जाएगा. पार्टी उचित समय पर फैसला लेगी. लेकिन कार्यकर्ताओं को संयम बरतना चाहिए.