पटना: बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अनलॉक-1 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जबकि पूरे बिहार में अबतक 56 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
अनलॉक उल्लंघन मामले में 56 गिरफ्तार, 4 करोड़ का कटा चालान - coronavirus positive patient in bihar
अनलॉक उल्लंघन मामले में बिहार पुलिस ने 4 करोड़ से ज्यादा का चालान काटा है. वहीं इस दौरान पुलिस ने 15 हजार वाहन जब्त किए हैं.
15 हजार वाहन जब्त
पुलिस मुख्यालय ने अनलॉक-1 का उल्लंघन करने पर अबतक हुई कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा जारी किया है. जिसके तहत एक जून से शनिवार तक कुल 23 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 56 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस दौरान 15 हजार 424 वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही 4 करोड़ 17 लाख 16 हजार 160 रुपये का फाइन काटा गया है.
49 व्यक्ति की मौत
शनिवार को एक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही इस दौरान एक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 576 वाहनों को जब्त कर कुल 15 लाख 22 हजार 200 का फाइन वसूला गया है. देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस के पालन की अपील कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 7380 पहुंच गई है. जिसमें 49 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.