पटना:इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थानमें 15 अप्रैल से 50 बेड का डेडिकेटेड आईसीयू काम करने लगेगा. सिर्फ इमरजेंसी मरीज को ही यहां भर्ती किया जाएगा. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने जानकारी दी.
पढ़ें: पटनाः IGIMS में कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर लगातार की जा रही माइकिंग
IGIMS में 50 बेड की व्यवस्था
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीज को पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में जगह नहीं मिलेगी. उसके लिए आईजीआईएमएस में 50 बेड की व्यवस्था हो रही है.
इमरजेंसी मरीज होंगे आईसीयू में भर्ती
उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार हम लोग काम कर रहे हैं. सिर्फ इमरजेंसी के मरीज को आईसीयू में भर्ती किया जाएगा. मनीष मंडल ने कहा कि हमारे पास कोरोना को लेकर काम करने के लिए डेडिकेटेड टीम मौजूद है. निश्चित तौर पर हम चाहेंगे कि यहां भर्ती होने वाले किसी भी मरीज को कोई असुविधा नहीं हो.
पढ़ें:IGIMS में शुरू हुई OPD सेवा, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाए गए टेंट
नोडल पदाधिकारी की तैनाती
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को आईजीआईएमएस में शुरू करने के लिए नोडल पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है. डॉक्टर कृष्ण गोपाल कोरोना के इस वार्ड की देखभाल करेंगे.