पटनाःपंचायत चुनाव (Panchayat Election) के पांचवें चरण को लेकर 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदान खत्म हो गया है. आज 93145 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता बटन दबाकर और मुहर लगाकर किया. थोड़ी देर में चुनाव आयोग पांचवें चरण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. शाम 4 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 52 फीसदी मतदान 58 प्रखंडों के पंचायत चुनाव में हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःमसौढ़ीः पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के साथ मतदान सामग्री का डिस्पैच शुरू, 24 को मतदान
LIVE UPDATE:
सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में सौरबाजार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान मतदान केंद्र 107 पर फायरिंग की गई है. दो वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच विवाद में फायरिंग हुई. घटना में प्रत्याशी संजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के सहुरिया गांव का है. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बावजूद गोली चलने की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं.
सुपौल: दीनबंधी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या-79 पर बूथ एजेंट और पीठासीन पदाधिकारी के बीच झड़प के बाद माहौल बिगड़ गया. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. इस दौरान आधा घंटा मतदान बाधित रहा.
सुपौल: दीनबंधी पंचायत के मतदान केंद्र 79 पर बुथ एजेंट और पीठासीन पदाधिकारी के बीच झड़प के बाद बिगड़ा माहौल, भारी संख्या में पुलिस बल की गई तैनाती, आधा घंटा बाधित रहा मतदान
समस्तीपुरः11 बजे तक रोसड़ा में 27.5 फीसदी वोटिंग हुई है. इनमें से पुरुष का मतदान 25 फीसदी हुआ है जबकि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 32 फीसदी है.
जिले के रोसड़ा व हसनपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण तरीके के से मतदान जारी है. सुबह 10 बजे तक रोसड़ा में10 फीसदी व हसनपुर में 11 फीसदी मतदान हुए हैं. हसनपुर में ग्यारह बजे तक 22 फीसदी वोटिंग हुई है.
शिवहरःडुमरी कटसरी प्रखंड में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ है.
किशनगंजःपंचायत आम निर्वाचन 2021 के पांचवे चरण टेढ़ागाछ में 11 बजे कुल 27.4 फीसदी मतदान हुए हैं.
बक्सर:नावानगर प्रखंड में11:00 बजे तक 19.25 फीसदी मतदान हुए हैं. वहीं, केसठ प्रखंड में ग्यारह बजे तक तक वोटिंग का प्रतिशत 20 है. इनमें से 20.50 फीसदी पुरुषों ने वोटिंग की है, जबकि 19.50 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले हैं.
सुपौल:पंचायत चुनाव के तहत राज्य का पांचवें व जिले के चौथे चरण में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 07 बजे से मतदान जारी है. सभी बुथ पर महिला एवं पुरूष मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता बूथ पर कतारबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में 14 पंचायत में 237 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 16 सहायक व 02 चलंत मतदान केंद्र शामिल हैं. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएम महेंद्र कुमार एवं एसपी मनोज कुमार सहित तमाम वरीय अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
बेगूसरायःजिले के चेरियाबरियारपुर प्रखंड में सुबह 9 बजे तक 13 .42 प्रतिशत और बखरी में 9.74 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
जहानाबादःजिले में सुबह 9 बजे तक 8.4 फीसदी मतदान हुआ है.
शिवहरःसुबह 10 बजे तक जिले में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है. डुमरी कटसरी प्रखंड में पांचवे चरण में पंचायत चुनाव चल रहा है. डीएम और एसपी खुद सभी बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम सज्जन आर ने बताया कि बाईक धावा दल सभी बूथों का दौरा कर रहा है. जो किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगा. अभी तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. 112 बूथों पर जिला परिषद सहित पांच पदों के लिये आठ पंचायत में 62 हजार 681 मतदाता 795 उमीदवार क भाग्य का फैसला करेंगे.
जहानाबादःसदर प्रखंड के 14 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की बड़ी तादाद उमड़ रही है. सदर प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के 202 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है.रोहतास: बिक्रमगंज प्रखंड में पांचवे चरण के तहत चल रहे पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिला मतदाता बूथ पर पहुंच रही हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.
मसौढ़ी: मसौढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान आधी आबादी में उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाएं कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रही है. वोट डालने के लिए उनमें खास उत्साह देखा जा रहा है.