बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों की हड़ताल का 5वां दिन, PMCH में जमा मेडिकल कचरे से बढ़ा बीमारी का डर - Pmsh covered with garbage

पिछले 5 दिनों से पटना नगर निगम के दैनिक मजदूर अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सड़कों पर जमा कचरे के दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 7, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 4:57 PM IST

पटना:पिछले 5 दिनों से नगर निगम के दैनिक मजदूर हड़ताल पर हैं. इस कारण राजधानी में कूड़े-कचरों का अंबार लग गया है. सड़कों पर जमा कचरे के दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं, पीएमसीएच में 5 दिनों से जमा मेडिकल कचरे के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इससे कई तरह के इंफेक्शन होने का डर सता रहा है.

पीएमसीएच पटना

पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल वॉर्ड, शिशु वॉर्ड के साथ-साथ अन्य कई वॉर्ड और पोस्टमार्टम रूम के बगल में ही मेडिकल कचरा जमा है. दूर दराज से पीएमसीएच में इलाज करवाने आए मरीज के परिजनों ने बताया कि कचरे के कारण काफी परेशानी हो रही है. दुर्गंध के कारण रहा नहीं जाता है, लेकिन क्या करें मरीज को इलाज की जरूरत है, इसीलिए रुके हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

21 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग
बता दें कि पिछले 5 दिनों से पटना नगर निगम के दैनिक मजदूर अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिस कारण पूरे शहर में कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है. हड़ताल कर रहे दैनिक मजदूरों के पक्ष में नगर निगम भी है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details