पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. राजधानी पटना की बात करें तो आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है. शनिवार शाम को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के बिंदेश्वरी कॉलोनी में 15 वर्षीय लड़के की अज्ञात बदमाशों ने नाले में डुबोकर हत्या कर दी. इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दरअसल,शनिवार शाम को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के बिंदेश्वरी कॉलोनी रहने वाले हवलदार रामाशंकर सिंह के 15 वर्षीय बेटे रवि कुमार की अज्ञात बदमाशों ने नाले में डुबोकर हत्या कर दी थी. मृत लड़के का शव देर रात राजीव नगर रोड नंबर 3 के सामने नाले से बरामद किया गया था. रमाशंकर मोतिहारी जिला में हवलदार के पद पर हैं. रवि नौवीं कक्षा का छात्र था. शव मिलने के बाद परिजनों के साथ स्थानीय लोग उग्र हो गए और हंगामा करने लगे.