पटनाः विधानसभा चुनाव के बाद अब बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी होनी शुरू हो गई है. राज्य में पहली बार ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. बैलट पेपर से पंचायत चुनाव होने के कारण रिजल्ट का महीने भर इंतजार करना पड़ता है. देश के कई राज्यों में सफलतापूर्वक ईवीएम के जरिए पंचायत चुनाव कराए गए हैं.
बिहार में तकरीबन ढाई लाख पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. जिसके लिए तकरीबन 15 हजार ईवीएम मशीन की व्यवस्था की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 हजार ईवीएम मशीनों से मतदान कराए जाएंगे. शेष 3 हजार मशीनों को अतिरिक्त रखा जाएगा.
खबर यह भी है कि इस बार चुनाव छह से सात चरणों में संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है.
रिजल्ट के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार
रिजल्ट घोषणा के लिए भी उम्मीदवारों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. चरणबद्ध तरीके से चुनाव का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा. अमूमन बिहार में पंचायत चुनाव बैलट पेपर से होने के कारण रिजल्ट में भी महीने तक इंतजार करना पड़ता था. लेकिन ईवीएम से चुनाव होने के कारण इस बार रिजल्ट भी जल्द ही घोषित किया जाएगा.
ईवीएम मशीन में एसडीएमएम डिवाइस होगा इस्तेमाल
ईवीएम मशीन में एसडीएमएम (सिक्योर डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल ) डिवाइस होगा. जिसमें तमाम वोटिंग की संख्या जमा होगी. इसके बाद इस डिवाइस को कंट्रोल यूनिट से निकालकर स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया जाएगा. गिनती के वक्त ईवीएम मशीन को जोड़ वोटों की गिनती की जाएगी. वोटिंग होने के बाद एसडीएमएम को सुरक्षित रख मशीन को दूसरे जगह पर वोटिंग के लिए भेज दिया जाएगा. ईवीएम मशीन से चुनाव को लेकर मशीन निर्माता कंपनी के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया जा चुका है.