बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में देर रात होटल में आग लगने से हड़कंप, ब्लास्ट होने लगे LPG सिलेंडर, देखें VIDEO

पटना में होटल में आग लग गई (Hotel caught fire in Patna). घटना गुरुवार देर रात की है. जहां कंकड़बाग इलाके में स्थित एक होटल के किचन में आग लग गई और देखते ही देखते आग की जद में पूरा होटल आ गया. पढ़ें पूरी खबर.

होटल में लगी भीषण आग
होटल में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 18, 2022, 6:46 AM IST

पटना: राजधानी पटना के कंकरबाग इलाके में गुरुवार की देर रात एक होटल में भीषण आग (Fierce fire in hotel) लगी गई और देखते ही देखते धु-धु कर होटल जलने लगा. आग की उठ रही लपटों को देख घंटो तक आसपास के दुकानदारों की सांस फूली रही. हालांकि, अगलगी मामले की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रहा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में लगी भीषण आग, आसमान छू रही लपटें, देखें VIDEO

होटल में लगी आग: दरअसल, गुरुवार की रात पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कंकड़बाग बाईपास रोड के नजदीक स्थित एक होटल के किचन में देखते ही देखते आग लग गई. किचन में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे होटल को अपनी जद में ले लिया. होटल में रखें सिलेंडर और अन्य उपकरण आग की जद में आने से तेज धमाकों के साथ फटने लगे. जिससे आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई.

लाखों के नुकसान का अनुमान: होटल में आग लगने के बाद दुकान बंद कर अपने-अपने घर जा चुके कई दुकानदार अपनी दुकान पहुंचे और अपनी-अपनी दुकानों को इस होटल में लगी आग से बचाने के प्रयास में जुट गए. हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस अगलगी की घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दे दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी और दमकल की मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू: होटल में लगी आग मैं किसी प्रकार के कोई जान माल के नुकसान से संबंधित जानकारी देर रात तक नहीं मिली. देर रात तक अग्निशमन विभाग के कर्मी होटल में लगे इस भीषण आग को बुझाने के प्रयास में जुटे हुए नजर आए. हालांकि, इस अगलगी की घटना में होटल मालिक को कितने का आर्थिक नुकसान हुआ है, इसका आकलन भी देर रात तक नहीं किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी के चंदौली पावर सबस्टेशन में लगी आग, बेलसंड प्रखंड में बंद हुई बिजली आपूर्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details