बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मामूली विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल - एएसआई सीताराम पासवान

पटना में छत से पानी गिरने के विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

मामूली विवाद में जमकर मारपीट
मामूली विवाद में जमकर मारपीट

By

Published : Jun 7, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 5:50 PM IST

पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एनखा गांव में दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि छत से पानी गिरने के कारण दोनों भाई आपस में कहासुनी कर रहे थे. इसी बीच घर के दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा. जिसके कारण मो. रियाज मंसूरी की दो बेटियां घायल हो गईं. वहीं, दूसरे पक्ष से भी 3 लोग घायल हो गए. घायल दोनों पक्षों ने दुल्हिन बाजार थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया है.

मामूली विवाद में जमकर मारपीट

दो लोगों के बीच जमकर मारपीट
घायल गुड़िया परवीन की मां ने बताया कि हमारे जेठ रेयाज मंसूरी हर दिन शराब पीकर परिवार से कहासुनी और मारपीट करते हैं. उन्होंने बताया कि पति नेजाम मंसूरी बाहर काम करते हैं. जिसके कारण आए दिन छत से पानी गिरने का बहाना बना कर मारपीट करते हैं. वहीं, आज भी मारपीट कर दो बच्चों को घायल कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष से घायल सहानी परवीन ने बताया कि नेयाज के परिवार के लोग घर से पानी निकलने का रास्ता बंद कर रहे थे. इसका विरोध किया गया तो परिवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को पुलिस की ओर से अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

5 महिला सहित 1 बच्चा घायल
दुल्हिन बाजार थाना के एएसआई सीताराम पासवान ने बताया कि एनखा गांव में मारपीट में 5 महिला सहित 1 बच्चा घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी घायलों को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस पूरी घटना के बारे मे जांच कर रही है. जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जएगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. सावित्री कुमारी ने बताया कि पुलिस ने एनखा गांव से 6 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया है. जिनका इलाज किया जा रहा है.

घायल
Last Updated : Jun 19, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details