पटना:अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस दौरान पहली गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के साथ दूसरे गर्लफ्रेंड को देखते ही आग बबूला हो गई. वही दूसरे गर्लफ्रेंड के सामने ही अपनी बॉयफ्रेंड के साथ मारपीट करने लगी. इसके बाद पुलिस को देखते ही दोनो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड भी फरार हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
पटना: प्रेमी और प्रेमिका में 'हाई वोल्टेज' ड्रामा, जमकर मारपीट - fight between boyfriend and girlfriend
महात्मा गांधी नगर इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिसिया जांच में पता चला कि पहली गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को किसी दूसरे गर्लफ्रेंड के साथ देखकर हैरान हो गई. जिसे देखकर पहली गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ मारपीट करने लगी.
हाई वोल्टेज ड्रामा
महात्मा गांधी नगर इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की जांच में पता चला कि पहली गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को किसी दूसरे गर्लफ्रेंड के साथ देखकर हैरान हो गई. जिसे देखकर पहली गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ मारपीट करने लगी.
गाड़ी में हथियार मिलने की सूचना
हैरत की बात यह है कि पुलिस कुछ और जांच करती तबतक दोनो गर्लफ्रेंड फरार हो गए. घटनास्थल पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है. बंद गाड़ी में हथियार मिलने की भी सूचना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.