पटना:रंगों का त्योहार होली (Holi 2022) 18 मार्च को है. ऐसे में बाहर प्रदेशों से आने वाले लोगों का सिलसिला शुरू हो गया है. यात्रियों की सुविधा और होली पर्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से पटना और बरौनी के लिए और अमृतसर से पटना और बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन (Festival Special Trains Operating For Bihar On Holi) किया जाएगा. यह जानकारी पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को दी. साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे ने सामान्य ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह फैसला किया है. इससे बिहार आने वाले यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनों का विकल्प मिलेगा. फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विवरण इस प्रकार है.
यह भी पढ़ें -Train Canceled in Bihar: इस वजह से बिहार से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट
04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस -
04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 और 21 मार्च, 2022 को दिल्ली से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 और 20 मार्च, 2022 को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी.
04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 और 19 मार्च, 2022 को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 और 22 मार्च, 2022 को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में व्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी.