बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दीपावली और छठ को लेकर 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का होगा परिचलन, यहां देखें पूरी लिस्ट - Bihar news

Festival Special Train for Bihar: दीपावली एवं छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन ट्रेनों द्वारा कुल 1131 फेरी लगाई जाएंगी. वहीं, कुल 1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराये गए हैं. ऐसे में पटना और दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को काफी सहुलियत होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 6:33 PM IST

पटना: बिहार में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों की संख्या को बढ़ा दिया है. रेलवे इस कोशिश में लगा हुआ है कि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो. ऐसे में रेलवे कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनोंका परिचालन कर रही है. वहीं कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगाई जा रही है.

1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध:मिली जानकारी के अनुसरा, यात्रियों की मांग को देखते हुए इस वर्ष त्योहारों के सीजन में पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुल 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके द्वारा कुल 1131 फेरे लगाए जायेंगे. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराये गये हैं. इसी क्रम में पटना एवं आरा से आनंद विहार, नई दिल्ली से बनमनखी, धनबाद से रक्सौल, अहमदाबाद से पटना के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा .

पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल:गाड़ी सं. 02248 ,02247 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 02248 आनंद विहार-पटना विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 09, 11, 16 एवं 18 नवंबर को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 16.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02247 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 09, 11, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी . इस स्पेशल में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, तृतीय श्रेणी एवं तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 01-01 कोच, शयनयान श्रेणी के 09 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

आनंद विहार-आरा पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03227 आरा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 13, 15, 18, 22, 25 एवं 29 नवंबर एवं 2 दिसंबर को आरा से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .वापसी में गाड़ी संख्या 03228 आनंद विहार-आरा पूजा स्पेशल 14, 16, 19, 23, 26 एवं 30 नवंबर और 3 दिसंबर को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी . इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे .

रक्सौल-धनबाद स्पेशल ट्रेन:गाड़ी संख्या 03301 धनबाद-रक्सौल स्पेशल 15 एवं 17 नवंबर को धनबाद से 04.10 बजे खुलकर उसी दिन 16.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03302 रक्सौल-धनबाद स्पेशल 15 एवं 17 नवंबर को रक्सौल से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे धनबाद पहुंचेगी . इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे .

दिल्ली-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल: गाड़ी सं. 04016 ,04015 नई दिल्ली-बनमनखी-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-बेगुसराय-सहरसा के रास्ते चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 04016 नई दिल्ली-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल 09, 12 एवं 15 नवंबर को नई दिल्ली से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे बनमनखी पहुंचेगी .वापसी में, गाड़ी संख्या 04015 बनमनखी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 16 नवंबर को बनमनखी से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 20 कोच होंगे .

अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 09423 ,09424 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल रतलाम-उज्जैन-बीना- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 09423 अहमदाबाद-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) 13, 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को अहमदाबाद से 21.05 बजे खुलकर बुधवार को 03.45 बजे पटना पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 09424 पटना-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 15, 22 एवं 29 नवंबर (बुधवार) को पटना से 06.45 बजे खुलकर गुरूवार को 12.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी .इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

इसे भी पढ़े- दिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details