बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: उर्वरक विक्रेताओं ने की बैठक, बिना लाइसेंस खाद बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग - Fertilizer sellers meeting in Patna

बाढ़ अनुमंडल के उर्वरक दुकानदारों की बैठक की गई. इसमें बाढ़ अनुमंडल उर्वरक विक्रेता कमिटी का गठन किया गया और विभिन्न स्तर पर अधिकारियों को मनोनीत किया गया.

patna
patna

By

Published : Jan 22, 2021, 4:10 PM IST

पटना(बाढ़): अनुमंडल के उर्वरक विक्रेताओं की बैठक नगर के अलखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गई. जिसमें खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा सरकार के निर्धारित मूल्य पर ही खाद बेचने का निर्णय लिया गया. बिना लाइसेंस खाद बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया.

खुदरा उर्वरक विक्रेता कमिटी के अधिकारी किए गए मनोनीत
साथ ही काफी तादाद में बैठक में भाग लेने वाले अनुमंडल के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से 'खुदरा उर्वरक विक्रेता कमिटी' के अनुमंडल अध्यक्ष प्रसिध्द सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह नवल, सचिव मिथिलेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, मीडिया संयोजक अमित कुमार एवं विनोद कुमार को मनोनीत किया गया है.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर हाईकोर्ट सख्त, गृह विभाग से मांगा स्पष्टीकरण

किसानों को लाभ पहुंचाने का लिया संकल्प
मौके पर मौजूद दर्जनों उर्वरक विक्रेताओं ने अपने हक और हकूक की लड़ाई अनुशासित ढंग से कमिटी के माध्यम से लड़ने तथा किसानों को अधिक से अधिक सहयोग और लाभ दिये जाने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details