पटना(बाढ़): अनुमंडल के उर्वरक विक्रेताओं की बैठक नगर के अलखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गई. जिसमें खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा सरकार के निर्धारित मूल्य पर ही खाद बेचने का निर्णय लिया गया. बिना लाइसेंस खाद बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया.
खुदरा उर्वरक विक्रेता कमिटी के अधिकारी किए गए मनोनीत
साथ ही काफी तादाद में बैठक में भाग लेने वाले अनुमंडल के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से 'खुदरा उर्वरक विक्रेता कमिटी' के अनुमंडल अध्यक्ष प्रसिध्द सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह नवल, सचिव मिथिलेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, मीडिया संयोजक अमित कुमार एवं विनोद कुमार को मनोनीत किया गया है.