बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में खाद विक्रताओं का विरोध प्रदर्शन, खाद विक्रेता ने दी आंदोलन की चेतावनी - masaurhi local news

मसौढ़ी में सभी खाद विक्रताओं ने बीते एक माह से खाद का उठाव बंद कर आंदोलन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब सडक पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी जा रही है.

मसौढ़ी
मसौढी मे खाद विक्रताओ का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 19, 2021, 6:38 PM IST

मसौढ़ी:जिले में इन दिनों खाद विक्रेता परेशान और हताश हैं. आए दिन लगातार अपने आंदोलन पर उतारू हो चुके हैं. तकरीबन एक महीने से सभी खाद विक्रेता खाद का उठाव नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर मसौढी में इन दिनों किसानों को खाद नहीं मिल रहा है और किसान भी परेशान है.

ये भी पढ़ें.. श्मशान और कब्रिस्तान स्थलों की होगी घेराबन्दी, चिन्हित कर किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

क्या है मामला ?
दरअसल मामला यह है कि सभी खाद विक्रेता पटना स्थित फतुआ रैक से खाद की बोरी पर लग रहे कमीशन को बंद करने को लेकर लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं. बताया जाता है कि बाजार में इन दिनों सरकारी रेट पर यूरिया 267 रुपए में बिक्री होती है. लेकिन खाद विक्रेताओं द्वारा कमीशन के बाद 300 में खाद बेचने को विवश हैं.

ये भी पढ़ें.. बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस

खाद विक्रेता ने दी आंदोलन की चेतावनी
सरकार द्वारा लगातार छापेमारी कर उन सभी खाद दुकानों को सील कर दिया जा रहा है. ऐसे में सभी खाद विक्रेताओं में आक्रोश पनप रहा है और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. आज मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष घेराव करते हुए एसडीएम को चेतावनी दी है कि सड़क जाम कर सभी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details