बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VLCC फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रूपाली भूषण टॉप 15 में पहुंची, खुशी से झूमे परिजन

पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में दर्शनशास्त्र की प्रथम वर्ष की छात्रा रूपाली भूषण टॉप 15 में पहुंच गई है. वह 2017 में मिस बिहार और 2020 को मिस झारखंड और इसी वर्ष फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट बनीं थी.

PATNA
फेमिना मिस इंडिया के फाइनलिस्ट

By

Published : Jan 24, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 8:27 AM IST

पटना: जिले कीरूपाली भूषण VLCCफेमिना मिस इंडिया 2020 के टॉप 15 में पहुंच गई हैं. रूपाली भूषण के पिता शंभू कुमार चौरसिया और मां भारती भूषण को जब अपनी बिटिया के बारे में पता चला कि वह अब टॉप 15 में शामिल हो गई है तो दोनों खुशी से भावुक हो गए. घर में छोटी बेटी सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें...बिहार में सामाजिक बदलाव के प्रणेता थे कर्पूरी ठाकुर, हिन्दी के उपयोग को बनाया था अनिवार्य

फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट बनी रूपाली
रूपाली भूषण पटना के जेडी विमेंस कॉलेज कॉलेज से दर्शनशास्त्र प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह 2017 में मिस बिहार और 2020 को मिस झारखंड और इसी वर्ष फेमिना मिस इंडिया 2020 की फाइनलिस्ट बनी थी. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में देश भर से हजारों से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमे से चयन की प्रक्रिया के तहत 31 प्रतिभागी रह गए थे. अब उसमें से सिर्फ 15 प्रतिभागी पहुंच पाई है. इसमें रुपाली भूषण भी अपना स्थान सफलतापूर्वक पक्की कर चुकी है.

फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रूपाली भूषण

ये भी पढ़ें...बिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत

11 फरवरी को फेमिना मिस इंडिया का आएगा रिजल्ट
रूपाली भूषण शुरुवाती दिनों कि पढ़ाई पटना बाद में झारखंड से मैट्रिकुलेशन की थी. इंटर में वह पटना से और वर्तमान समय में वह जेडी विमेंस कॉलेज से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई कर रही है. रूपाली भूषण इन दिनों दिल्ली में है. यहां से इसी महीने के अंतिम सप्ताह में मुंबई जाएगी, जहां सभी 15 प्रतिभागी को सौंदर्य प्रतियोगिता फेमिना मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी और 11 फरवरी को फेमिना मिस इंडिया 2020 का रिजल्ट आ जाएगा.

Last Updated : Jan 24, 2021, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details