पटनाः बिहार के पटना में ट्रेन की चपेट में शिक्षिका की मौत हो गई. घटना जिले के दानापुर रेल मंडल केबिहटा रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन के पास की है. मृतका की पहचान पटना के रामकृष्ण नगर निवासी अजीत कुमार की पत्नी चित्रलेखा देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime : पर्स चोरी के आरोपी को चलती ट्रेन के बाहर लटकाए रखा, हाथ नहीं छोड़ने की करता रहा मिन्नतें
एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में मौतः मृतक चित्रलेखा देवी पटना जिले के दुल्हिनबाजार प्रखंड के राजीपुर गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्रचार के रूप मे तैनात थी. प्रतिदिन की तरह पटना से लोकल ट्रेन से बिहटा स्टेशन आ कर सवारी गाड़ी से दुल्हिनबाजार जाती थी. शुक्रवार की सुबह भी पटना से लोकल पैसेंजर ट्रेन से उतरकर वो सवारी गाड़ी पकड़ने जा रही थी, इसी दौरान अप मेल लाइन पर अचानक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में उसकी मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहरामः मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक महिला की दो बेटी है और पति भी शिक्षक थे, जो अब सेवानिवृत होकर घर पर रहते हैं. घटना की पुष्टि बिहटा जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की. मृतका के पास मिले दस्तावेज के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
"ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला शिक्षिका की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचनाओं दे दी गई है. जांच के क्रम में पता चला कि महिला शिक्षिका दुल्हिनबाजार प्रखंड के राजीपुर गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में ड्यूटी करने प्रतिदिन जाती थी." -सुनील कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष, बिहटा