बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रैफिक विभाग में कार्यरत महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत - female soldier died in road accident

मंगलवार सुबह पटना के राजा पुल के पास सड़क हादसे में ट्रैफिक विभाग में कार्यरत एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में महिला सिपाही की मौत
पटना में महिला सिपाही की मौत

By

Published : Sep 6, 2021, 6:11 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) के ट्रैफिक पुलिस विभाग (Traffic Police) में कार्यरत सिपाही प्रियंका कुमारी का सोमवार की सुबह राजा पुल के पास एक्सीडेंट (Accident) हो गया. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने महिला सिपाही को आनन-फानन में पास के एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया. जहां घंटे भर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:रोहतास में NH-2 पर सड़क हादसे में 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत सिपाही प्रियंका कुमारी की मौत के बाद नवीन पुलिस केंद्र मैं ट्रैफिक एसपी और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के सिपाही प्रियंका कुमारी को आखिरी सलामी दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिपाही प्रियंका कुमारी राजा पुल इलाके में एक किराये के मकान में रहती थी. मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये वह अपनी स्कूटी से निकली थी.

देखें ये वीडियो

इसी दौरान राजा पुल के पास एक स्कॉर्पियों ने उसे ठोकर मार दी. इस घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिये पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. प्रियंका कुमार साल 2018 में टैफिक विभाग में सिपाही के पद पर स्थापित हुई थी.

घटना की जानकारी देते हुए महिला ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत प्रियंका की महिला मित्र सोनी ने बतायी कि मॉर्निंग वॉक पर निकलने के दौरान यह घटना घटित हुई. जिसमें उसकी मौत हो गयी. बता दें कि प्रियंका की शादी दो महीने पहले दिल्ली में कार्यरत एक इंजीनियर के साथ हुई थी. इस घटना के बाद महिला सिपाही को पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी. जिसके बाद महिला सिपाही के पार्थिव शरीर को उसके ससुराल राजापाकड़ प्रखंड के नारायणपुर गांव के लिये रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:बिहटा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र को कुचला, पिता की मौके पर मौत, पुत्र की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details