पटना:राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना अंतर्गत अम्बेदकर नगर काॅलोनी की रहने वाली नेहा देवी को पुलिस ने बीते 31 मई को शराब मामले में सुल्तानगंज थाना से गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. जेल में ही महिला की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने महिला को पटना के पीएमसीएच (Prisoner Died In PMCH) में भर्ती करवाया था. वहीं महिला का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान महिला की आजमौत(Female prisoner of Beur Jail dies in PMCH) हो गई.
पढ़ें- नवादा में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
इलाज के दौरान महिला कैदी की मौत: बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक के सुलतानगंज पटना की रहने वाली नेहा देवी ज्योति शराब बेचने और पीने के मामले में गिरफ्तार होकर विगत कुछ महीने पहले से ही पटना के बेऊर जेल में बंद थी. ज्यादा शराब पीने की वजह से उसका लीवर डैमेज हो गया था. इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां पर आज सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.