पटना: गुरुवार को मसौढ़ी उपकारा में एक महिला कैदी की मौत हो गई. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, महिला बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसकी सूचना तत्काल जेल प्रशाशन को दी गई.
पटना: मसौढ़ी उपकारा में महिला कैदी की मौत, एक दिन पहले ही हुई थी गिरफ्तारी - died
पटना के मसौढ़ी जेल में एक महिला कैदी पर अपनी ही बहु को जला कर मार डालने का आरोप लगा था. उपकारा के अधिकारी ने बताया कि सुबह महिला का ब्लड प्रेशर अचानक से कम होने लगा. जिससे उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई थी.
आनन-फानन में महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि महिला कैदी को एक दिन पहले ही दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मामला भगवानगंज थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था.
दहेज मामले में थी बंद
कैदी मीना देवी पर अपनी ही बहु को जला कर मार डालने का आरोप लगा था. उपकारा के अधिकारी ने बताया कि सुबह महिला का ब्लड प्रेशर अचानक से कम होने लगा. जिससे उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गई थी. बाद में उसकी मौत हो गई.