बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : दुल्हिन बाजार प्रखण्ड प्रमुख के पति ने अंचल कार्यालय में महिला मुखिया के साथ की मारपीट - प्रमुख पति ने महिला मुखिया को पीटा

प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला सशक्तीकरण को लेकर पंचायत स्तर तक महिलाओं को कई तरह के दायित्व दे रहे हैं. लेकिन, इन महिलाओं के साथ भी आए दिन कई तरह की घटनाएं हो रही हैं. दुल्हिनबाजार प्रखण्ड के अंचल कार्यालय में प्रखण्ड प्रमुख पति के द्वारा महिला मुखिया (mahila mukhiya assaulted in Patna) के साथ छेड़खानी एवं जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. पीड़ित मुखिया ने लिखित आवेदन दिया है.

दुल्हिन बाजार
दुल्हिन बाजार

By

Published : Mar 13, 2023, 8:34 PM IST

पटना: बिहार के पटना जिले के दुल्हिन बाजार प्रखंड प्रमुख के पति (Dulhin Bazar pramukh husband ) मनोज कुमार और उनके अन्य साथी ने कथित रूप से अंचल अधिकारी नागेंद्र कुमार के मौजूदगी में एक महिला मुखिया के साथ मारपीट और छेड़खानी की. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी. जिसके बाद पीड़ित महिला मुखिया ने स्थानीय थाना में प्रमुख पति मनोज कुमार व अन्य के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. फिलहाल, पुलिस अंचल कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ेंःरक्सौल: पुरंदरा पंचायत के मुखिया के साथ मारपीट, विकास मित्र पर अवैध वसूली करने का आरोप

कुआं के जीर्णोद्धार का विवादः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुल्हिन बाजार प्रखंड की एक पंचायत में प्राचीन कुआं का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था. इसी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. मुखिया अपने पति के साथ अंचल कार्यालय पहुंची थी. जहां अंचल कार्यालय में मौजूद अंचलाधिकारी नागेंद्र कुमार के मौजूदगी में प्रमुख पति मनोज कुमार और उसके अन्य साथी के साथ बहस होने लगी. इसी दौरान प्रमुख पति ने मुखिया के साथ कथित रूप से मारपीट की और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी.

जान से मारने की धमकी: मुखिया ने सोने की चेन छीनने का आरोप भी प्रमुख पति के लोगों पर लगाया है. बताया जाता है कि मुखिया के समर्थकों को अंचलाधिकारी ने कार्यालय के बाहर ही रोक दिया. हालांकि घटना को लेकर पीड़ित मुखिया ने स्थानीय दुल्हिन बाजार थाना में प्रखंड प्रमुख पति मनोज कुमार, रामप्रवेश यादव के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. जहां आवेदन में मारपीट के अलावा छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है.

"महिला मुखिया के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसमें प्रमुख पति मनोज कुमार, रामप्रवेश यादव व अन्य पर मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस अंचल कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है"- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details