बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पीएम नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, मिली महिला चालक - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बिहार को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को महिला चालक ने पटना से हावड़ा के बीच चलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन का शुभारंभ किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2023, 2:50 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 4:01 PM IST

पटना हावड़ा वंदे भारत को मिली दो महिला लोको ड्राइवर

पटना: आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ अश्विनी चौबे के साथ पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा अन्य कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें-Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 530 KM की दूरी साढ़े 6 घंटे में होगी पूरी

महिला चालक ने चलाया वंदे भारत: सबसे खास बात है कि इस वंदे भारत ट्रेन को आज उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के रूप में महिला चालक चलाकर पटना से हावड़ा तक ले जा रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला चालक ने बताया कि बहुत ही खुशी का छण है कि मुझे वंदे भारत ट्रेन चलाने का सौभाग्य मिला है. वंदे भारत ट्रेन को चलाने के लिए ट्रेनिंग दिया गया था.

"इससे पहले मैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गया रोड पर पैसेंजर ट्रेन दौरा चुकी हूं. सबसे खुशी की बात है कि आधी आबादी के लिए दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल लाया गया इससे बढ़कर खुशी किया होगी. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं, उन्होंने महिला आरक्षण बिल लाया और महिला के लिए इतना काम कर रहे हैं."-महिला चालक

बिहार को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात: पटना जंक्शन पर मौजूद लोगों ने वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेकर अपने मोबाइल में इस पल को कैद किया. कई लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा आज बहुत ही खुशी का दिन है. एक साथ प्रधानमंत्री ने नौ वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. बिहार को दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिली है. अब इस वंदे भारत ट्रेन से पटना हावड़ा की दूरी कम हो जाएगी.

"किराया भले ही अधिक है लेकिन किराया मायने नहीं रखता है. कम समय में पटना हावड़ा की दूरी और तमाम सुविधा के साथ यात्रा करने के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है. इससे बढ़कर खुशी बिहार वासियों के लिए क्या हो सकती है."- यात्री

Last Updated : Sep 24, 2023, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details