बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महिला कर्मचारी ने बॉस पर छेड़खानी का लगाया आरोप, शिकायत लेकर पहुंची थाने - पटना का अपराध समाचार

राजधानी में महिला कर्मचारी ने अपने बॉस पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, इस पूरे मामले पर आरोपित बॉस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

ुु
ुु

By

Published : Mar 15, 2021, 7:37 AM IST

पटना: राज्य सरकार महिलाओं को मान सम्मान और उसे सशक्त करने की बातें करती है और दूसरी ओर राजधानी पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कहीं ना कहीं इन दावों की पोल खोलते नजर आ रहा है. दरअसल ,पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी में कार्य करने वाली एक युवती ने अपने बॉस के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें:सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष

राजीवनगर थाने में मामला दर्ज
दरअसल, कुर्जी इलाके में निजी कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने पटना के राजीव नगर थाने में लिखित एफआईआर दर्ज कराते हुए अपने ही कंपनी के बॉस के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. लिखित आवेदन में पीड़िता ने राजीव नगर थाने को यह जानकारी दी है कि कोरोना महामारी के दौरान वह दिल्ली से सपरिवार पटना आ गई थी और उसके बाद उसने हाल के दिनों में ही एक निजी कंपनी में कार्य करना शुरू किया और धीरे-धीरे उसके बाद छेड़खानी जैसी घटनाओं को किसी बहाने से अपने केबिन में बुलाकर अंजाम देने लगा. हालांकि, इस पूरे मामले पर आरोपी बॉस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी ने निषाद समाज को SC में शामिल करने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पुलिस मामले की कर रही छानबीन
हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर पटना के राजीव नगर थाने में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. थाने पहुंचे बॉस ने अपने कंपनी के महिला कर्मचारी पर बेबुनियाद आरोप लगाने की बातें भी कहीं है. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details