बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में महिला दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिनों से थी डिप्रेस्ड - etv bharat

पटना में महिला दारोगा ने आत्महत्या कर ली. प्रीति शर्मा बेगूसराय के बरौनी में पदस्थापित थीं. प्रीति के पति ने कुछ दिन पहले ही किसी कारणवश आत्महत्या कर ली थी. पढ़ें रिपोर्ट...

पटनासिटी में आत्महत्या
पटनासिटी में आत्महत्या

By

Published : Jan 11, 2022, 10:23 PM IST

पटनाः बिहार में पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के लालइमली इलाके में एक महिला दारोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Female Daroga Commit Suicide by Hanging) कर ली है. मृतक महिला की पहचान 25 वर्षीय प्रीति शर्मा के रूप में हुई है. प्रीति इन दिनों काफी आपसी तनाव में रहती थीं.

यह भी पढ़ें- नालंदा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

बता दें कि पिछले महीने ही किसी कारणवश प्रीति के पति ने भी राजीव नगर में आत्महत्या कर लिया था. लोगों ने कहा कि उस समय से ही प्रीति काफी डिप्रेशन में रहती थी. शायद यही फांसी लगाकर आत्महत्या का कारण रहा होगा.

प्रीति बेगूसराय के बरौनी में पदस्थापित थी. वह 2018 बैच की दारोगा थी. फिलहाल उनके मौत पर न तो परिजन सामने आ रहे हैं और ना ही पुलिस कुछ बताने को तैयार है. पति की आत्महत्या के बाद से ही प्रीति मानसिक तनाव में रहती थी. उसने मायके में ही बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में लाइसेंसी रायफल साफ करने के दौरान व्यवसायी को जबड़े में लगी गोली, हालत नाजुक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details