पटना: राजधानी के आईजीआईएमएस अस्पताल में कोरोना वायरस की जांच के लिए जांच की सुविधा का शुभारंभ हो चुका है. यहां काफी संख्या में मरीज भी कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं. आईजीआईएमएस में कोरोना वायरस का जांच कराने के लिए 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज और 3600 रुपया फीस लिया जा रहा है. हालांकि सिविल सर्जन का कहना है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाना है.
बिहार: IGIMS में कोरोना टेस्ट के लिए वसूली जा रही मोटी रकम - Hefty fees for corona investigation
राजधानी के अस्पताल में कोरोना वायरस के जांच पर मोटी फीस वसूली जा रही है. मरीजों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर 100 रुपये और जांच के लिए 3600 रुपये लिया जा रहा है. इस कारण मरीज परेशान हैं.
बता दें कि मुंगेर में कोरोना वायरस के कारण जिस मरीज की मौत हुई थी उससे जुड़े दो लोग शुक्रवार के दिन आईजीआईएमएस अस्पताल में अपना सैंपल जांच कराने के लिए पहुंचे. इसके बाद वहां रजिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में 100 रुपया का शुल्क मांगा गया और जांच के लिए 36 सौ रुपया चार्ज किया गया. जब मरीज ने सवाल किया कि कोरोना वायरस का जांच तो निशुल्क हो रहा है. इस पर अस्पताल से बताया गया कि जांच पॉजिटिव आने के बाद पैसे लौटा दिए जाएंगे. इसके बाद मरीज ने पटना के सिविल सर्जन से बात किया.
'शुल्क लेने का नहीं है प्रावधान'
पटना सिविल सर्जन ने जब आईजीआईएमएस अस्पताल के कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी से बात की. तो उनका कहना था कि स्वास्थ्य विभाग से कोई इस प्रकार का लेटर नहीं आया है कि कोरोना वायरस की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ अन्य चार्ज नहीं लिया जाना है. इसलिए अस्पताल का जो नियम है उसके मुताबिक वह रजिस्ट्रेशन चार्ज और अन्य चार्ज ले रहे हैं. इसके बाद सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत की, जिसके बाद यह पता चला कि मरीजों से जांच के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाना है.