पटना:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट पेश किया है. छात्र और नौजवान सहित पूरे बिहार वासियों को बजट से काफी उम्मीदें थी. बजट आने के बाद उद्यमियों ने कहा कि बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. वहीं, छात्रों और युवाओं ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में हमारे लिए कुछ भी नहीं है.
"बजट से हम सभी को काफी उम्मीदें थी. लेकिन कुछ खास बजट में देखने को नहीं मिला. छात्र और नौजवानों के लिए तो सरकार ने कुछ दिया ही नहीं. सरकार कहती है कि किसानों के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया है, लेकिन सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है. सरकार पूंजीपतियों के लिए ही कार्य कर रही है."-संदीप सौरभ, राष्ट्रीय महासचिव, आइसा