पटना: राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में राजा बाजार के मछली गली में 32 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत शव बरामद किया गया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला का पति उसे हमेशा प्रताड़ित किया करता था. जिस वजह से महिला ने यह कदम उठाया है.
पटना: पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
शास्त्रीनगर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल जांच जारी है.
'बेटी के साथ किया जाता था मारपीट'
घटना के बारे में मृतक महिला के पिता का कहना है कि मेरी बेटी को मेरा दामाद अमरजीत काफी प्रताड़ित करता था. मेरी बेटी के 2 छोटे बच्चे हैं. पति के प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने फांसी लगा ली.
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के बयान पर आरोपी पति अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल जांच जारी है.