मसौढ़ी:बिहार में अपराधी इन दिनों इतने बेखौफ हो गए है कि वो किसी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला पटना के मसौढ़ी का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (criminals shot young man in Masaurhi) कर दी. मृतक की पहचान धनरुआ थाना क्षेत्र के दुभारा गाँव निवासी बाबूचंद सिंह के 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच में जुट गई है.
Masaurhi
ये भी पढ़ें-Crime In Motihari : मोतिहारी में बंद घर में खून से लथपथ मिले दम्पति
युवक की मोके पर ही हुई मौत:जानकारी के मुताबिक जिस वक्त युवक की हत्या (young man shot in Masaurhi) हुई उस वक़्त वो पेशी के लिए मसौढ़ी व्यवहार न्यायालय जा रहा था. जैसे ही वो फोर लेन पर पहुँचा तभी दो बाइक पर चार की संख्या में सवार अपराधियों ने मुन्ना कुमार के ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे युवक बाइक सहित जमीन पर गिर गया. जिसके बाद अपराधियों ने युवक के शरीर में तीन और गोली मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
दिनदहाड़े हत्या से सहमें लोग:बाइक सवार अपराधियों ने जिस तरह से दिनदहाड़े युवक को गोली मारी है. उससे लोगों में आक्रोश है. परिजन जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद आस पास के लोग डरे सहमे हुए हैं.
"हत्या की खबर उन्हें ग्रामीणों से प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पहुँच पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है. हमने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किया है. प्रथम दृश्टिकोण से हत्या के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है. अनुसंधान पूरा कर मामले से पर्दा उठाया जाएगा".-दीनानाथ सिंह, धनरुआ थानाघ्यक्ष
ये भी पढ़ें-बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव