पटना:प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in Bihar) से एक बार फिर से बाढ़ का खतरा (Fear of Flood Due to Rain in Bihar) मंडराने लगा है. बिहार में इस बार जून महीने से ही बाढ़ ने तांडव मचाना शुरू कर दिया था. प्रदेश में अब तक चार बार बाढ़ आ चुकी है और पांचवी बार बाढ़ का खतरा बना हुआ है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा और मधुबनी में नदियों के उफान (Many Rivers in Spate) के कारण यह स्थिति बनी है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इन जिलों में भारी बारिश से बिगड़े हालात, लोगों को सता रहा सैलाब का खौफ
गौरतलब है कि महानंदा, कमला बलान और कोसी नदी में आए उफान के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हैं. कमला बलान नदी झंझारपुर में लाल निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, महानंदा भी ढेंगरा घाट पर 47 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि महानंदा नदी किशनगंज जिले के तैयबपुर में 50 सेंटीमीटर ऊपर और अररिया में परमान नदी 80 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.