पटनाः राजधानी में कुछ घंटों की बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसने नगर निगम के जल निकासी की व्यवस्था के दावे की पोल खोलकर रख दी है. दीघा में नगर निगम के वार्ड नंबर एक में जलजमाव के साथ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लेकिन अधिकारी इसकी सुधि तक नहीं ले रहे हैं.
महामारी फैलने की आशंका
नगर निगम की इस लापरवाही की वजह से लोगों में काफी आक्रोश है. पटना महानगर योजना समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि दीघा में अधिकतर जगह ड्रेनेज और नाला नहीं होने से बारिश के समय जल जमाव हो जाता है और लंबे समय तक इसकी निकासी नहीं होती है. जिससे गंदगी की वजह से दुर्गंध की समस्या और महामारी फैलने की आशंका बढ़ जाती है.