बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ में कोरोना मरीज बढ़ने से लोगों में भय, संक्रमितों की संख्या पहुंची 117 - number of infected reached 117

पटना के बाढ़ अनुमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से दहशत का माहौल है. यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 117 हो चुकी है, जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

etv bharat
बाढ़ अनुमंडल में कोरोना मरीज बढ़ने से लोगों में भय.

By

Published : Jul 2, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 5:56 PM IST

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भय व्याप्त है. राजधानी पाटलिपुत्र के सटे अनुमंडल बाढ़ में अब कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या 117 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण से अनुमंडल में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

दो दिन पूर्व पाए गए थे 17 पॉजिटिव केस

बाढ़ दो दिन पूर्व 17 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी थी, जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. अनुमंडल के अथमलगोला प्रखण्ड में कई लोगों का जांच कराया गया था, जिसमें तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि बख्तियारपुर प्रखण्ड के सीएचसी के तीन स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं बख्तियारपुर प्रखण्ड में ही एक चिकित्सक समेत तीन कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है.

बाढ़ अनुमंडल में कोरोना मरीज बढ़ने से लोगों में भय.

27 वार्डों में प्रतिदिन हो रहा सैनेटाइजेशन

अनुमंडल के पंडारक प्रखण्ड में एक और बेलछी प्रखण्ड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उधर अनुमंडल के मोकामा प्रखण्ड के एसबीआई शाखा के स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अनुमंडल में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लोगों में भय का माहौल कायम है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुमंडल मुख्यालय के कुल 27 वार्डों में प्रतिदिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

मास्क का नहीं हो रहा वितरण

लोगों का आरोप है कि अनुमंडल में मास्क का वितरण भी सही तरिके से नहीं किया गया है. सच तो यह है कि इस गंभीर संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन गंभीर नहीं है. दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया है कि अनुमंडल प्रशासन या नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी या कोई जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण जैसे भयंकर रोग से आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है.

प्रवासी लोगों को देखभाल के लिए मुख्यमंत्री ने दिए हैं निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं प्रवासी लोगों के देखभाल के लिए आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला प्रशासन तथा हर पंचायतों को काफी राशि दिए जाने की घोषणा भी कर दिया गया है. बता दें कि बाढ़ सदर बाजार के घनी आबादी बाले वार्ड नं०-14 में कोरोना से एक की मौत और कई लोगों की सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.

बाढ़ अनुमंडल में करोना संक्रमितों की संख्या

बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 117 हो गई है. मोकामा में 8, बख्तियारपुर में 13, बाढ़ में 45 दो कि मौत, अथमलगोला में 27, बेलछी में 9 एक कि मौत, 12 पॉजिटिव पंडारक प्रखंड में कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं.

Last Updated : Jul 2, 2020, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details