पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भय व्याप्त है. राजधानी पाटलिपुत्र के सटे अनुमंडल बाढ़ में अब कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या 117 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण से अनुमंडल में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.
दो दिन पूर्व पाए गए थे 17 पॉजिटिव केस
बाढ़ दो दिन पूर्व 17 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी थी, जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. अनुमंडल के अथमलगोला प्रखण्ड में कई लोगों का जांच कराया गया था, जिसमें तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि बख्तियारपुर प्रखण्ड के सीएचसी के तीन स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं बख्तियारपुर प्रखण्ड में ही एक चिकित्सक समेत तीन कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है.
27 वार्डों में प्रतिदिन हो रहा सैनेटाइजेशन
अनुमंडल के पंडारक प्रखण्ड में एक और बेलछी प्रखण्ड में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उधर अनुमंडल के मोकामा प्रखण्ड के एसबीआई शाखा के स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अनुमंडल में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा होने से अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लोगों में भय का माहौल कायम है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अनुमंडल मुख्यालय के कुल 27 वार्डों में प्रतिदिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.