पटना सिटी:30 नवंबर की रात फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव में मध्य रात्रि में शादी समारोह में बारातियों द्वारा पटाखा छोड़े जाने के क्रम में एक चिंगारी फूस और बांस के बनी दुकानों पर जा गिरी थी. उस चिंगारी ने भयंकर आग का रूप ले लिया था. देखते ही देखते दर्जनों दुकानें जल गई थी.
फिर से दुकानों को तैयार करने लगे लोग, आग से हुए नुकसान का न मिला मुआवजा - आग से हुए नुकसान का न मिला मुआवजा
30 नवंबर की रात लगी आग से दर्जनों दुकानें जल गईं थी. लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ था. एक सप्ताह बीत जाने पर भी पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला. लोग फिर से फूस और बांस से अपनी दुकानें बनाने लगे हैं.
दुकानदारों को नहीं मिला मुआवजा.
आग से लाखों रुपए की संपत्ति की क्षति हुई थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की बात की थी, लेकिन घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो सरकार की ओर से कोई मदद राशि मिली और न ही पुलिस की जांच में कोई बात सामने आई.
थक-हारकर पीड़ित दुकानदार फिर से फूस और बांस से अपनी दुकानें बनाने में जुट गए हैं. कई दुकान बनकर तैयार हो गए हैं तो कुछ दुकानों की मरम्मत चल रही है.