पटनाः धान की फसल खेतों में तैयार है लेकिन किसानों के सामने बड़ी आफत आ गई है. एक तरफ जहां तैयार धान की फसल की कटनी शुरू हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ पटना के ग्रामीण इलाकों में धान के खेत में नदी का पानी भर आया है. किसान धान की फसल नष्ट (Paddy Crop Ruined) होने को लेकर तो चिंतित हैं ही, इसके साथ ही रबी फसल की बुआई की भी चिंता सता रही है.
इसे भी पढ़ें- इतनी बरसात भी अच्छी नहीं.. धान की फसल तैयार पर खेतों में पानी लबालब, नष्ट हो रहे पैदावार
दरअसल, भगवानगंज क्षेत्र में नदी के आसपास के इलाकों में एक बार फिर पानी भर आया है. धान की खेतों में भी पानी भर गया है. चूंकि, धान की फसल तैयार है और खेतों में पानी भर जाने से धान की बाली पानी में झुक गई है. ऐसे में फसल तो बर्बाद तो होगी ही, किसानों को पूरी तरह से नुकसान होने का डर सता रहा है.