बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी: सरकारी आदेश के बावजूद अभी तक गेहूं की खरीदारी नहीं हुई शुरू, किसान परेशान - मसौढ़ी किसान परेशान

मसौढ़ी में सरकारी आदेश के बावजूद अभी तक गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हुई है. जिसकी वजह से किसान परेशान और हताश हैं.

wheat procurement in patna
wheat procurement in patna

By

Published : Apr 28, 2021, 9:13 PM IST

पटना (मसौढ़ी): खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद का आदेश तो दे दिया है. लेकिन पटना जिले में अभी तक खरीदारी प्रारंभ नहीं हुई है. हालांकि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष जिले में गेहूं का पैदावार बंपर हुआ है. लेकिन विभाग ने गेहूं खरीद के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसमें अभी तक एक छटांक भी खरीद नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: किसी काम के नहीं सदर अस्पताल में लगे 6 वेंटिलेटर, टेक्नीशियन नहीं होने पर मरीजों को किया जा रहा रेफर

परेशान हैं किसान
ऐसे में किसान परेशान और हताश हैं. वहीं किसान अब औने-पौने दामों पर बाजार और बिचौलियों के हाथों गेहूं बेच रहे हैं. जिससे उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है.

हताश और परेशान हैं किसान


"मसौढ़ी के 18 पैक्सों में कुछ पैक्स को खरीदारी करने के लिए आदेश निर्गत किए हैं, लेकिन अभी तक वह भी खरीदारी नहीं शुरू कर रहे हैं. गेहूं की खरीदारी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल और बाजार समिति के माध्यम से होनी है"-शंभू प्रसाद, कृषि सहकारिता पदाधिकारी

गेहूं की नहीं हुई खरीदारी
"हर वर्ष सरकार गेहूं की खरीद ऐसे समय में प्रारंभ करती है, जब छोटे और मझोले किसान का खाधान्न बिक जाता है. इस बार भी वही स्थिति होने वाली है. हम लोग अगले खेती और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए गेहूं बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं"-सीताराम सिंह, किसान

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में RTPCR जांच 4 दिनों के लिए बंद, SKMCH में लंबित हैं 9 हजार सैंपल

क्या कहते हैं किसान
वहीं किसान राम रूप सिंह, भूषण सिंह और शंभू प्रसाद ने कहा कि इससे बिचौलियों और जमाखोरों को लाभ मिल रहा है. छोटे किसानों के पास गेहूं रखने के लिए साधन नहीं है. इसलिए उसे औने-पौने दाम में बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details