पटना:राजधानी पटना के मसौढ़ी में धान खरीदी को लेकर किसान परेशान (Procurement of Paddy in Masaurhi) हैं. दरअसल, 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति को लेकर राज्य सरकार के ऐलान के बावजूद मसौढ़ी में धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं हो पाई है. मसौढ़ी और धनरूआ प्रखंड के विभिन्न गांव में इन दिनों धान कटने के बाद सभी किसान अपने-अपने खलिहानो में धान को रखे हुए हैं. अब तो वे लोग आंदोलन का भी मन बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में धान अधिप्राप्ति का नया रिकॉर्ड बनेगा, मंत्री बोलीं- 15 फरवरी तक पूरा कर लेंगे लक्ष्य
मसौढ़ी में धान खरीदी को लेकर किसान परेशान:मसौढ़ी के निशियामा गांव के किसानों का कहना है कि धान खरीदी नहीं होने से हम सभी किसान परेशान हैं और खलिहान में ही धान को रख रहे हैं. उनका कहना है कि हमलोग इंतजार कर रहे हैं कि कब धान की खरीदी शुरू होगी. वहीं कई किसान औने-पौने दाम में व्यापारी के हाथों धान बेचने को विवश हैं.