बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लहलहाएंगी फसलें, शताब्दी नलकूप योजना के तहत किसानों को मिलेगा लाभ- संतोष सुमन - बिहार में सिंचाई

निजी कार्यक्रम में मसौढ़ी पहुंचे लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि किसानों की खेतों में अच्छी सिंचाई और फसल के लिए बिहार शताब्दी नलकूप योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को विकास करना है.

डॉ. संतोष कुमार सुमन, लघु सिचाई मंत्री, बिहार
डॉ. संतोष कुमार सुमन, लघु सिचाई मंत्री, बिहार

By

Published : Mar 6, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 6:15 PM IST

पटना: खेतों में अच्छी सिंचाई होने और अच्छी फसल होने को लेकर बिहार सरकार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 को आरंभ किया है. जिसको लेकर जगह-जगह पर सरकार द्वारा किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस योजना के जरिए राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए निजी नलकूप लगाने पर सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के जरिए राज्य के किसान आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे. जिससे उनकी फसल अच्छी होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी.

कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

ये भी पढ़ें- 41 नेताओं ने RLSP से दिया इस्तीफा, कहा- उपेंद्र कुशवाहा कर रहे JDU में विलय की तैयारी

नलकूप योजना से आसान होगी खेती
इस योजना के तहत बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को विकास करना है. निजी नलकूप के माध्यम से राज्य के लोग आसानी से अपनी खेतों में सिंचाई कर सकते हैं. बिहार के लघु सिंचाई मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा, बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अनुदान भी दिया जाएगा
लगातार सूखे की मार झेल रहे किसानों की आय को बढ़ाने के लिए यह योजना लाई गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत 70 मीटर की गहराई के लिए 328 रुपए प्रति मीटर की दर से 15000 रुपए. 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपए प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000 रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.

Last Updated : Mar 6, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details