पटना: खेतों में अच्छी सिंचाई होने और अच्छी फसल होने को लेकर बिहार सरकार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2021 को आरंभ किया है. जिसको लेकर जगह-जगह पर सरकार द्वारा किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है. इस योजना के जरिए राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए निजी नलकूप लगाने पर सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना के जरिए राज्य के किसान आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे. जिससे उनकी फसल अच्छी होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी.
कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन ये भी पढ़ें- 41 नेताओं ने RLSP से दिया इस्तीफा, कहा- उपेंद्र कुशवाहा कर रहे JDU में विलय की तैयारी
नलकूप योजना से आसान होगी खेती
इस योजना के तहत बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को विकास करना है. निजी नलकूप के माध्यम से राज्य के लोग आसानी से अपनी खेतों में सिंचाई कर सकते हैं. बिहार के लघु सिंचाई मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा, बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है.
अनुदान भी दिया जाएगा
लगातार सूखे की मार झेल रहे किसानों की आय को बढ़ाने के लिए यह योजना लाई गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को अपना निजी नलकूप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत 70 मीटर की गहराई के लिए 328 रुपए प्रति मीटर की दर से 15000 रुपए. 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपए प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000 रुपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.