पटना:राजधानी पटना में एक बार फिर से बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही सामने आई है. जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों खेतों में पटवन (Patwan) का काम चल रहा है. लेकिन किसान (Farmer) को बिजली विभाग की ओर से पोल या तार उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे में बिजली की सप्लाई के लिए किसान अपने-अपने खेतों में नंगी तार या चाइनीज तार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -खेती के लिए भगवान भरोसे किसान, आहर-पईन के जरिए कर रहे पटवन का जुगाड़
बात दें कि मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न गांवों में इन दिनों खेतों में पटवन के लिए किसान नंगी तारें और चाइनीज तार का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके कारण कई तरह की घटनाएं भी घट रही है. ऐसे में किसानों से इस संबंध में बात की गई है तो किसानों का कहना है कि यह हमारी मजबूरी है. खेतों तक बिजली विभाग द्वारा पोल नहीं पहुंचने के कारण दूर-दूर तक चाइनीज तार से बिजली लानी पड़ती है. जिसमें कभी-कभी बड़ी घटना भी घट जाती है.
एक किसान ने बताया कि पटवन करने के लिए खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए पोल और तार की जरूरत होती है. जो बिजली विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐसे में पटवन के लिए बाजारों से सस्ती तारों के लिए चाइनीज तार या नंगी तार का उपयोग करना पड़ता है. जिसमें जान जाने की अधिक संभावना होती है. उन्होंने कहा कि बिजली के तार के संपर्क में आने से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.