पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड में कई जगहों पर पैक्स अध्यक्षों की मनमानी से इन दिनों किसान परेशान हैं. किसानों को कभी धान की नमी को लेकर परेशान किया जा रहा है तो कभी धान के वजन को लेकर धान की खरीदारी में अड़चनें आ रही है. जिससे कई पंचायतों में किसान परेशान हैं. धनरूआ प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में अब एक नया मामला आया है.
ये भी पढ़ें:मुंगेर में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य से भटका सहकारिता विभाग, औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर किसान
धनरूआ के रघुनाथपुर गांव में किसानों को यह कहा जा रहा है कि पैक्स अध्यक्ष को जिन लोगों ने वोट नहीं दिया है उसके धान की खरीदारी नहीं की जाएगी. ऐसे में यहां के किसान परेशान (Farmers Upset Due To Non Purchase Of Paddy) और हताश हैं. जिसको लेकर किसान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी से इसकी शिकायत की है.
रघुनाथपुर गांव के किसानों ने कहा है कि पैक्स अध्यक्ष मनमानी कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि वे लोग उन्हें वोट नहीं किया है इसलिये उनलोगों की धान की खरीदारी नहीं की जाएगी. किसानों ने कहा कि व्यापारियों के धान की खरीदारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में जब फोन के जरिए पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे धान की खरीदारी कर रहे हैं.