पटना:मसौढ़ी में बीते दिनों से हरदा रोग से सैकड़ों एकड़ में लगे धान कीफसल बर्बाद (crop destroyed By Harda in Masaurhi) होने लगी है. तकरीबन ढाई सौ किसान इससे प्रभावित हुए हैं. प्रखंड के भैंसवा पंचायत में किसान एक बार फिर से मायूस और परेशान हो चुके हैं, क्योंकि इन दिनों धान कटने का समय चल रहा है. धान की फसल पककर तैयार हो गई है लेकिन उसी दौरान सैकड़ों एकड़ में हरदा रोग लग गया है जिससे किसान फसल नुकसान होने से परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें- बिहार पर मौसम की दोहरी मार! कई जिलों में ओलावृष्टि और झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद
बताया जाता है कि हरदा एक काले रंग का कीड़े होते हैं जो पूरे फसल में लग जाते हैं और उसे बर्बाद कर देते हैं. जगपुरा गांव के उमेश पासवान, रमेश प्रसाद यादव, सुखमल यादव समेत कई किसानों के खेत में फसल पक कर तैयार थी, लेकिन काटने के दौरान ही उसमें हरदा रोग लग गया. जिसको लेकर कई तरह की दवाएं के छिड़काव भी की जा रही हैं.