पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल इलाके के धनरूआ प्रखंड के कोसुत पंचायत के करीब 300 किसान पिछले दो साल से हजारों एकड़ में खेती नहीं कर पा रहे हैं. किसानों के खेती नहीं करने का कारण आहर-पाइन का पानी ओवर फ्लो होकर खेतों में भरा (Water Filled In Thousands Of Acres Of Land) होना है. यहां के किसान खेतों से जल निकासी की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी किसानों की समस्याओं का कोई हल नहीं निकला है.
ये भी पढ़ें:शतावरी की खेती कर आत्मनिर्भर बन रहे युवा किसान, जानें इसके फायदे..
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद से निकलने वाली पइन-आहर मसौढ़ी की ओर से गुजरती है. जहां पर सभी जल पइन से ओवरफ्लो होकर किसानों के खेतों में भर गया है. वहीं मछली तालाब से रोजाना सैकड़ों लीटर पानी निकल रहा है. वह भी किसानों के खेत में गिर रहा है. इसके अलावा मसौढी शहर के जितने भी नाले का पानी है, वह भी अब फ्लो होकर किसानों के खेतों तक पहुंच गया है.