पटनाः बिहार के पटना में गांव गांव जाकर किसानों को पराली नहीं जलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान शुक्रवार को मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां गांव में कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department ) के किसान कोऑर्डिनेटर ने लोगों को जागरूक किया. किसानों के पराली जलाने से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया गया, पराली को कैसे डीकंपोज करना है उनके बारे में भी उन सभी किसानों को बताया गया. साथ ही पराली नहीं जलाने का संकल्प दिलाया गया. किसानों को बताया गया कि पराली जलाने से खेतों की उर्वरा शक्ति खत्म हो सकती है. इसलिए किसान को पराली जलाने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ेंःबिहार के कई शहरों में क्यों बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर, जानते हैं इसके पांच प्रमुख कारण
पटना के गांव में किसान पाठशाला धान की फसल तैयारः बता दें कि हाल में बिहार में धान की फसल तैयार हो रही है. इसी को देखते हुए किसानों के बीच पराली नहीं जलाने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पराली जलाने से खेतों में क्या-क्या नुकसान होते हैं और उनके सेहत पर क्या क्या हानियां होती है उसके बारे में लोगों को बताया जा रहा है. भैसवां पंचायत के जगपुरा गांव में सभी किसानों को खेत में किसान पाठशाला लगाया गया. जहां किसान कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार ने किसानों को जागरूक किया. बता दें कि पराली जलाने के कारण पूरे बिहार में प्रदूषण (Pollution In Bihar ) का प्रकोप बढ़ रहा है.
किसानों को किया जागरूकः लगातार खेतों में पराली जलाने की सूचना मिलते ही कृषि विभाग द्वारा अब गांव गांव में किसान पाठशाला लगाकर किसानों को पराली नहीं जलाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में भैंसवा पंचायत के जगपुरा गांव में किसान पाठशाला लगाकर उन सभी किसानों को जागरुक किया गया. उन्हें संकल्प दिलाया गया कि खेतों में पराली नहीं जलाएं. वहीं किसानों ने कहा कि हमलोग खेतों में पराली नहीं जलाएंगे इसका संकल्प लेते हैं.