पटना:खेतों (Fields) तक पानी पहुंचाने के लिए किसान इन दिनों परेशान हैं. धान रोपाई (Paddy Planting) के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी (Water) नहीं मिलने से खेत सुखने लगे हैं और अब खेती पर ग्रहण लगने लगा है. ऐसे में किसान आहर-पईन (Aahar-Pyeen) में बचे पानी को जमा करने में जुटे हैं जिससे पटवन हो सके.
ये भी पढ़ें-बिहार में 3 लोगों की गई जान: पटना में 2 बच्चों और नवादा में 1 बुजुर्ग की डूबने से मौत
किसानों की मानें तो पटवन के लिए सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है लेकिन सुविधा आज तक नहीं मिली है. ना ही नहर की सुविधा मिली और ना ही किसानों के लिए और कोई साधन पटवन के लिए मुहैया कराये गये. जबकि जल जीवन हरियाली के तहत अभी तक आहर-पईन की खुदाई भी नहीं हो पाई है. जिससे जल संचय हो सके. धनरूआ के साई में तकरीबन सैकडों एकड़ खेत इन दिनों सुखने लगे हैं. ऐसे में खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए किसान जुगाड़ में जुटे हैं.