पटना: बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (Training Institute) का आज 20वां स्थापना दिवस बामेती में मनाया गया. स्थापना दिवस (Foundation day) के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये किसानों ने 12 प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया. जिसमें कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन, बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग, मखाना उत्पादन, पर्ल की खेती, रेशम का कीटपालन, अवशिष्ट फूलों से सामग्रियों का निर्माण, मशरूम उत्पादन, हैंडीक्राफ्ट, पशु आहार मशीन और सोया पनीर का स्टॉल प्रमुख था.
ये भी पढ़ें-बिहार को 2705 करोड़ रुपये की सौगात, बिहार से बाहर कोरोना मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता
इस दौरान कृषि विभाग के सचिव एन श्रवण कुमार ने इसका अवलोकन किया और प्रदर्शनी लगाए किसानों से बात की. उन्होंने कहा कि बामेती द्वारा लगातार किसानों को कई तरह का प्रशिक्षण देकर उन्हें कृषि से जुड़े कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आत्मा के द्वारा किसानों को कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन से लेकर अन्य प्रशिक्षण दिया गया है. इन किसानों ने आज बामेती में प्रदर्शनी लगाई है. इसमें बिहार के सभी प्रखंडों से किसान भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-विधानसभा के तर्ज पर होगी पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती
विभाग का प्रयास है कि किसान इस प्रदर्शनी से कुछ सीखें. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी से किसानों को लाभ मिलेगा. किसान मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, रेशम कीट पालन कर सकते हैं. ये करके किसान खेती के अलावा अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. विभाग समय-समय पर इसके लिए प्रशिक्षण के साथ अनुदान भी देता है.