पटना:जिले के धनरूआ में इन दिनों किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को दर्जनों किसान ट्रैक्टर के साथ धनरूआ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और घंटों हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें-बिहार के लिए मंगल रहा अमंगल, 9 जिलों में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत
इस दौरान किसानों ने धान जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. गौरतलब है कि रविवार को भी किसानों ने धनरूआ प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया था और पटना-गया स्टेट हाईवे को जाम किया था. उस समय प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहकारिता पदाधिकारी की पहल पर मामला शांत करा दिया गया था.
विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों ने आरोप लगाया कि मोरियामा साईं के पैक्स अध्यक्ष और सहकारिता पदाधिकारी मिलीभगत कर मनमानी कर रहे हैं. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. मामले की जांच कराई जाएगी और अनियमितता पाए जाने पर पैक्स अध्यक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.