पटना(मसौढ़ी):बीते 20 अप्रैल से सरकार ने गेहूं की खरीदारीकरने का ऐलान तो कर दिया, मगर अभी तक गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में किसान परेशान और हताश हैं कि वे गेहूं को कहां बेचे. किसान अपनी गेहूं औने-पौने दाम में बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हो रहे हैं. राजधानी पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसान गुस्से में है. जिसको लेकर अब किसान सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़े: बिहार में 63 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
वहीं जिले के सहकारिता पदाधिकारी की मानें तो सभी प्रखंड के बीसीओ को पैक्स और व्यापार मंडल को गेहूं खरीदारी करने के आदेश दे दिए हैं. जबकि पैक्स अध्यक्षों की मानें तो अभी तक उनको बोरा नहीं मिल पाया है. वहीं दूसरी ओर पिछले साल का धान अभी तक गोदाम में सड़ रहा है. ऐसे में गेहूं की खरीदारी कैसे संभव हो पाएगी. सरकार, पैक्स और व्यापार मंडल के बीच में किसान परेशान और हताश हो रहे हैं और ओने पौने दाम में बिचौलियों के हाथों गेहूं बेचने को मजबूर हैं.