बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: बुनियादी समस्याओं को लेकर किसानों का धरना, समस्याओं को पंचायत में कैंप लगाकर सुलझाने की मांग - पटना में किसान मजदूरों की समस्या

रजधानी पटना के मसौढ़ी में किसान अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. वह चाहते हैं कि समस्याओं को पंचायत में कैंप लगाकर सुलझाने की व्यवस्था की जाए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में किसानों का धरना
मसौढ़ी में किसानों का धरना

By

Published : Feb 22, 2023, 3:38 PM IST

मसौढ़ी:पटना में किसान मजदूरों की समस्या (Farmer Laborers Problem in Patna) को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया है. जहां पर किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाई और कहा है कि सरकार को किसान मजदूरों की समस्याओं का पंचायतों में जाकर कैंप लगाकर निपटारा करना चाहिए. वहीं अनुमंडल मुख्यालय पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के बैनर तले बैठे लोगों ने केंद्र सरकार की कॉरपोरेट नीतियों के कारण कहा कि जनता गहरी आर्थिक संकट से गुजर रही है.

पढ़ें-अखिल भारतीय किसान महासभा का MSP लागू करने की मांग, किसानों ने दिया धरना

क्या है किसानों की मांग: किसानों का कहना है कि आम जनता को कई समस्याओं से भटकना पड़ रहा है. धर्म की आड़ में पूरे देश में नफरत फैलाई जा रही है. किसान, मजदूर, छात्र और नौजवान सभी को भ्रम में रखा जा रहा है. बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी चरम पर है. बिहार में बनी नई गति महागठबंधन की सरकार से किसान मजदूर, छात्र, नौजवान को उम्मीद जगी है. राज्य सरकार उस दिशा में तेजी से काम नहीं कर पा रही है. जिससे छात्र नौजवानों में असंतोष पनप रहा है. किसानों और मजदूर की जो भी समस्या है उसको पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर ही सभी प्रशासन को उन्हें सुलझाना चाहिए चाहे. वह किसानों की समस्या हो मजदूरों की समस्या हो, इसके अलावा दाखिल खारिज जमीन से संबंधित समस्याओं को पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर सुलझाया जाए.

क्या कहते हैं भकपा नेता: माकपा नेता मंडल ने बताया कि किसानों को खाद वितरण में कई तरह के समस्या हो रही है. खाद वितरण में कालाबाजारी हो रही है समय पर धान की अधिप्राप्ति पर रसीद नहीं मिल पा रही है. भूमि ही लोगों को वास हेतु 5 डिसमिल जमीन नहीं मिल पा रही है नगर परिषद मसौढ़ी में कई जगह पर जर्जर सड़क हैं. नल जल योजना फेल है, वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी खेल दिख रहा है. वहीं 14 सूत्री मांगों को लेकर किसान मजदूर मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय पर धरना पर बैठे हैं और कई बुनियादी समस्याओं को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. अपनी ही सरकार यानी महागठबंधन में शामिल हुए माकपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और एक महाआंदोलन की तैयारी भी कर रहे हैं.

"किसानों को खाद वितरण में कई तरह के समस्या हो रही है. खाद वितरण में कालाबाजारी हो रही है समय पर धान की अधिप्राप्ति पर रसीद नहीं मिल पा रही है. भूमि ही लोगों को वास हेतु 5 डिसमिल जमीन नहीं मिल पा रही है नगर परिषद मसौढ़ी में कई जगह पर जर्जर सड़क हैं. नल जल योजना फेल है, वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी खेल दिख रहा है."-प्रोफेसर सीपी मंडल, माकपा नेता, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details