पटना:मोकामा टाल क्षेत्र में अभी तक जलजमाव कायम रहने से नाराज हजारों किसानों का अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम गुरुवार से शुरू हो गया है. मरांची हाई स्कूल में आयोजित इस महाधरना कार्यक्रम में मोकामा, लखनचन्द, औंटा, मरांची, बड़हिया समेत कई इलाकों के किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए धरना-कार्यक्रम का आगाज किया.
पटना: जलजमाव से परेशान किसानों ने दिया धरना, वोट बहिष्कार का निर्णय - मोकामा में किसानों का धरना
मोकामा के टाल इलाके में जलजमाव से परेशान किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया. इसको लेकर लोगों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.
किसानों ने किया अनिश्चितकालीन धरना
फसलों की नहीं हुई बुआई
किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से मोकामा टाल क्षेत्र में जलजमाव के कारण रबी फसलों की बुआई नहीं हो रही है. इस साल भी अभी तक पूरा टाल क्षेत्र जलजमाव से आक्रांत है.
वोट बहिष्कार का निर्णय
किसानों ने सरकार के रवैये से परेशान होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है. किसानों ने हर स्तर पर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है. किसानों ने तत्काल जल निकासी नहीं होने पर वोट बहिष्कार का भी निर्णय लिया है.