पटना:कृषि कानून को रद्द करने के लिए 6 महीने से किसान संगठन आंदलोन कर रहे हैं. बुधवार को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरा हो गए है. जिसके बाद किसान भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस मना रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आवाहन पर राजधानी पटना में भी किसानसंगठन व मजदूर संगठन ने भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस मनाया. किसान संगठन व मजदूर संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस मनाया. पटना में अखिल भारतीय किसान महासभा व ट्रेड यूनियन (एक्टू) के नेताओं ने अपने कार्यालय के बाहर हाथों में काला झंडा लेकर और औरत सर पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-CPI 25 मई को करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन, टीकाकरण अभियान तेजी लाने की है मांग
कृषि कानून रद्द करने की मांग
'हमारी सरकार से मांग है कि तीनों कृषि कानून को सरकार रद्द करे, चार श्रम कोड कानून को वापस ले, 12 घंटा कार्य दिवस आदेश रद्द करे, देश के हर एक व्यक्ति को 3 माह के अंदर फ्री वैक्सीन दे, हमने अब ठान लिया है, यह आंदोलन रुकने वाला नहीं अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम आने वाले समय में सभी लोगों को एकजुट कर सरकार को हिलाने का काम करेंगे.': राजाराम सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान महासभा