बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: योजनाओं से वंचित किसानों ने किया प्रदर्शन, BDO ने मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

किसानों का कहना है कि बिक्रम क्षेत्र में पानी की बहुत किल्लत है. किसान दूर दराज इलाकों से पीने का पानी लाते हैं. लेकिन सरकार का रवैया इसपर काफी उदासीन है.

By

Published : Aug 10, 2019, 1:33 PM IST

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किया गया धरना का आयोजन

पटना: राज्य के किसानों की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है. अपनी स्थिति से परेशान किसान आये दिन प्रदर्शन करते हैं. इसी क्रम में बिक्रम प्रखंड के किसानों ने भी धरना दिया और सरकार पर जमकर हमला बोला.

भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने बिक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया. इस धरने में संघ के पदाधिकारीगण भी शामिल हुए. इनका कहना है कि सरकार इनके साथ छलावा कर रही है. सुविधाओं के नाम पर हमें बस ठगा जाता है.

धरने पर बैठे किसान

नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
किसान नेता श्याम किशोर शर्मा ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, सरकार किसानों को बस छलना जानती है. ना हमें समय पर खाद उपलब्ध होता है और ना ही पटवन के लिए पानी की व्यवस्था होती है. इस वर्ष की रबी फसल के लिए डीजल अनुदान की राशी भी अभी तक नहीं मिली है. इसके साथ ही हमें 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से भी वंचित रखा गया है.

नारे लगाते किसान

अन्नदाता घूस देने को मजबूर
किसानों का कहना है कि बिक्रम क्षेत्र में पानी की बहुत किल्लत है. किसान दूर दराज इलाकों से पीने का पानी लाते हैं. लेकिन सरकार का रवैया इसपर काफी उदासीन है. सरकार ने खेत की रसीद को ऑनलाइन काटने की व्यवस्था की है. इस सिस्टम में प्लाट की काफी अनियमितता होती है. इसे ठीक कराने के लिए हमें प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं. साथ ही प्रखंड के कर्मचारी बिना घूस लिए कोई काम नही करते.

क्या कहते हैं बीडीओ?
बिक्रम प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि किसानों ने मांग पॉटर के जरिये नहर में पानी आपूर्ति की मांग की है. इसके साथ में पेयजल की समस्या की भी शिकायत दी है. इन मांगों में मेरे अधिकार में जो भी होगा, मैं उसे पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगा. इसके अलावा किसानों की मांगों को विभागीय अधिकारी तक पहुंचाऊंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details