पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के नीमा में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को पटना-गया NH-83 पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य रोक कर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी के नीमा गांव के दो दर्जन से अधिक किसानों कि जमीन, सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण की गई है. जिसको लेकर विभाग द्वारा सभी किसानों की जमीन को कृषि योग्य भूमि बता कर मुआवजा देने कि बात कही गई है. जबकी किसान अपनी जमीन को अवासीय भूमि बताकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं करीब एक साल से यह मामला लंबित चल रहा है.
आर्बिट्रेशन कोर्ट में मामला दाखिल
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने आर्बिट्रेशन कोर्ट में मामला दाखिल करवाया है. वहीं कमिश्नर ऑफिस में भी उचित मुआवजे की मांग को लेकर आवेदन देकर गुहार लगायी गयी है. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. जिसको लेकर मंगलवार को सड़क चौड़ीकरण कार्य करने आई एनएचआई टीम को जबरन रूकवाते हुए इंजीनियरों को काम करने से रोक दिया गया.
अंचलाधिकारी ने जांच का दिया आश्वासन
वहीं मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने मामले को गंभीरता लेते हुए जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने आक्रोशित किसानों की समस्या को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. लेकिन कार्य को नीमा मे रोक दिया गया. आक्रोशित किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उचित मुआवजा नहीं देगी काम शुरू नहीं होने देंगे.